विश्वकप में टीम इंडिया का अगला पड़ाव लखनऊ है।
जहां रविवार को टीम का सामना मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड से होगा। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में जहां अजेय भारतीय टीम जीत के सिक्सर के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज होना चाहेगी।
तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड हर हाल में जीत दर्ज करके अपनी साख बचाना चाहेगी।
इकाना स्टेडियम में विश्वकप के पूर्व मुकाबलों का आधार माने तो यहां रनों की बारिश होना तय है।
पिच पर नाममात्र घास बची है तो स्पिनर कुछ हद तक यहां कारगर हो सकते हैं।
वही इंग्लैंड के खिलाड़ी विश्वकप में अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है।
कप्तान बटलर ने पांच मैच में 95 रन और बैरियस्ट्रो 5 मैच में 127 रन बनाए हैं। जबकि गेंदबाजी में मार्क वुड 5 मैच में 3 विकेट और क्रिस वोक्स ने 4 मैच में 2विकेट लिए है।