अनिल कपूर की फिल्म के कारण डायरेक्टर से नाराज़ हो गए थे सनी …

सनी देओल एक फिल्म बना रहे थे और वो चाहते थे कि राजकुमार संतोषी इसे डायरेक्ट करें।

राजकुमार संतोषी ने अनिल कपूर की फिल्म पर काम शुरू कर दिया था जो सनी को बिल्कुल पसंद नहीं आया।

सनी देओल के करियर में राजकुमार संतोषी का अहम योगदान रहा है।

राजकुमार संतोषी के लिए कहा जाता है कि उन्होंने सनी देओल को अलग पहचान दिलवाई।

दोनों की दोस्त का सिलसिला फिल्म घायल से शुरू हुआ था।

इसके बाद दोनों की जोड़ी ने कई हिट फिल्में दीं। लेकिन एक समय पर जाकर सनी देओल राजकुमार संतोषी से नराज़ हो गए थे।

एनडीटीवी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2000 आते-आते दोनों के रिश्तों में लकीर खिंच गई थी।

इसकी कई वजह थी। एक वजह थी कि सनी देओल की फिल्म ’23 मार्च 1931: शहीद’ और राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’।

सनी देओल नहीं चाहते थे कि राजकुमार संतोषी अपनी फिल्म उनकी फिल्म के साथ रिलीज करें। राजकुमार संतोषी की फिल्म ने अच्छा बिजनेस भी किया था जबकि सनी देओल की फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।

Share
Now