चंदेरी / श्री हनुमान जी महाराज के प्रकटउत्सव पर संकीर्तन अति प्राचीन मंदिर पटवा वाले हनुमान जी बाईपास रोड के पास हनुमान जी महाराज के प्रकटउत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया गया यहां पर श्रद्धालु भक्त श्री संजीव कुमार जी मोदी श्री सौरभ सोनी जी श्री जगन्नाथ पिपल श्री दातार सिंह जी के द्वारा जनकल्याण एवं सुख शांति हेतु श्री हर कुंड सुंदरकांड मंडल संतोष विश्वकर्मा एंड पार्टी द्वारा सुंदरकांड एवं संकीर्तन कराया गया इस अवसर पर पंडित प्रदीप दुबे श्री जतिन. रघुवंशी विस्तारक रमेश मिश्रा जी श्री आलोक तिवारी जिला अध्यक्ष भाजपा एवं पूरन सोनी मंडल अध्यक्ष अभिषेक श्रोत्रिय जी पवन कुमार जी जैन बीड़ी वाले राकेश जैन कठरया श्री केशव जी पत्रकार जी श्री मदन खटीक् जी पार्षद आदि बड़ी संख्या मे श्रद्धालु उपस्थित रहे इसमें विशेष रूप से श्री केशव कोली पत्रकार जी का सहयोग रहा सुंदरकांड पाठ आरती के पश्चात भोग प्रसादी एवं भंडारा कार्यक्रम संपन्न हुआ
भगवान श्री हनुमान प्रकट उत्सव पर जनकल्याण एवं सुख शांति हेतु कराया गया सुंदरकांड पाठ
