पांच सूत्री समस्याओं के निदान के लिए छात्र छात्राएं भूख हड़ताल पर…

बागेश्वर। डिग्री कॉलेज की पांच सूत्री समस्याओं के निदान के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्राओं ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
अभाविप के जिला संयोजक और छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी के नेतृत्व में आंदोलन की शुरुआत हुई। जोशी ने बताया कि स्नातक के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश पाने वालों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन सीमित सीट होने के कारण कई छात्र-छात्राओं को प्रवेश नहीं मिल रहा है। संगठन स्नातक प्रथम सेमेस्टर में सीट बढ़ाने, महाविद्यालय में कैंपस को पूर्ण रूप से संचालित करने समेत पांच सूत्री मांग के लिए आंदोलन पर है। वहीं इस मौके पर जिला सह संयोजक हिमांशु जोशी, राकेश दानू, रिया, शिवांगी खेतवाल, ज्योति खेतवाल, दीपा आर्या, ललिता थापा, मनोज नगरकोटी, उमेेश चौधरी, धीरज कुमार आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-सोनिया दानू

Share
Now