ग्लोबल विश्वविद्यालय के साइंस वाणिज्य स्कूल और साइंस इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के लिए स्टूडेंट इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन…..

सहारनपुर स्थित ग्लोकल विश्वविद्यालय के व्यवसाय एवं वाणिज्य स्कूल और साइंस एवं इंजीनियरिंग स्कूल द्वारा नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए स्टूडेंट इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

जिसका आरंभ ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति, पी. के. भारती द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दे कर किया गया।


ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलसचिव, प्रोफेसर (डॉ.) आर. डी. द्विवेदी ने विद्यार्थियों को उनके उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कदम रखने के लिए बधाई दिया।

ग्लोकल विश्वविद्यालय के उप-कुलपति, प्रोफेसर (डॉ.) एस. के. शर्मा एवं प्रोफेसर (डॉ.) पी. के. मिश्रा ने अपने मुख्य अतिथि उद्घोधन में कहा कि वर्तमान में विद्यार्थियों को समय के साथ परिवर्तन लाना होगा और उसके लिए अपने अन्दर कौशल का विकास करना होगा साथ ही विद्यार्थियों में बुद्धिमानी के साथ समझदारी का विकास होना अति आवश्यक है।

विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, सेल्फ रिस्पांसबिलिटी, अलर्टनेस जैसे गुणों का विकास बहुत अहम है।
ग्लोकल विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक्स तथा साइंस और इंजीनियर स्कूल के डीन प्रोफेसर (डॉ.) प्रमोद कुमार ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय से जुड़े सभी रूल, रेगुलेशन एवं कक्षाओं के विषय में सम्पूर्ण जानकारी दी l


व्यवसाय एवं वाणिज्य स्कूल के डीन डॉ. विजय कुमार ने ओरिएंटेशन कार्यक्रम एवं स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम के महत्व के बारे में बताया और अपने सहयोगी अध्यापकों से बच्चो का परिचय कराया l


व्यावसायिक अध्ययन स्कूल की डीन डॉ. रेशमा ताहिर ने बच्चो में रोजगार के प्रति आने वाली चुनौतियों के बारे में एवं स्वरोजगार के बारे में बताया l

इस कार्यक्रम का संयुक्त संचालन डी.एस.डब्लू. स्वर्णिमा सिंह एवं मोहम्मद वसीम के मार्गदर्शन में नूर फातिमा एवं नूर आलम ने बहुत ही रोचक ढंग से किया।
सीनियर विद्यार्थियों में वैभवराज, जारा, एहतेशाम ,गाजी एवं याशिर ने नव‌ प्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

इस कार्यक्रम का नियोजन परिसर निदेशक प्रोफेसर (डॉ०) एस०पी० पाण्डे के निर्देशन एवं सहयोग से सुचारु रूप से सम्पन्न हुआ l डी.एस.डब्लू. स्वर्णिमा सिंह ने कार्यक्रम के अन्त में सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन सीनियर विद्यार्थियों के टीम के रूप में सिद्रा, दिव्या, महविश, जकिया, इरम, ज़ैद, शाहदाब, चन्दन, सौरभ, दीपशिक्षा, तान्या, ताबिश एवं फैसल द्वारा किया गयाl


इस कार्यक्रम में डॉ. सरवर रहमान, डॉ. इंद्रेश पचौरी, खुशबु कौसर, अरबाज़ खान, चीफ प्रॉक्टर जमीरुल इस्लाम, धनञ्जय सिंह, डा. राशिद अख्तर, मोहित कुमार सक्सेना, अवनीश कुमार, मो. फहीम, डा. बाबू खान, डा. बिलाल अहमद सहित अन्य विभाग के सहित सभी लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गा कर किया गया।

Share
Now