मुजफ्फरनगर छात्र की पिटाई का मामला:पुलिस ने शिकंजा कसना किया शुरू जुबैर के खिलाफ मुकदमा…….

सोशल मीडिया पर खुब्बापुर प्रकरण की वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दी है। मुजफ्फरनगर जनपद में बच्चे की पहचान उजागर करने के मामले में कथित मीडियाकर्मी जुबैर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

इसके अलावा अन्य लोगों की जांच की जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। उधर, बेसिक शिक्षा विभाग की टीम भी गांव पहुंची और स्कूल की जांच की गई।

खुब्बापुर गांव के नेहा पब्लिक स्कूल में शिक्षिका तृप्ति त्यागी ने पांच का पहाड़ा नहीं सुनाने पर अल्पसंख्यक समुदाय के यूकेजी के छात्र की सहपाठियों से बेरहमी से पिटाई करा दी।

इसी दौरान जातीय टिप्पणी भी की गई। प्रकरण के दौरान पीडि़त छात्र के चचेरे भाई ने वीडियो बना ली। वीडियो के वायरल होते ही देशभर से प्रतिक्रियाएं आने लगी और शिक्षिका की गिरफ्तार की मांग उठती रही।

वही आरोपी शिक्षिका तृप्ति त्यागी प्रकरण में अपनी गलती स्वीकार कर चुकी है। शिक्षिका ने कहा कि छात्र की इस तरह बच्चों से पिटाई कराना गलत है। लेकिन मेरी मंशा गलत नहीं थी।

इस मामले पर बाल कल्याण समिति के चेयरमैन डॉ. राजीव कुमार का कहना है कि बच्चा किसी दूसरे स्कूल में पढ़ाया जाएगा। परिजन नाम कटवा चुके हैं।

सोमवार को बच्चे के प्रवेश को लेकर जरूरी प्रक्रिया अपनाई गई।पीड़ित के पिता इरशाद ने बताया कि फिलहाल बच्चा ठीक है, उसकी पढ़ाई को लेकर नई शुरूआत कर रहे हैं। जमीयत के पदाधिकारियों का सहयेाग रहा है।

Share
Now