मुज़फ्फरनगर, 17 मई 2025:
उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एसडी डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ उसकी सहेली और सहेली के बॉयफ्रेंड ने मिलकर मारपीट की। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें छात्रा को 10 सेकेंड में 9 थप्पड़ मारे जाते हुए साफ देखा जा सकता है।
पीड़िता, जो बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है, ने बताया कि उसकी सहेली काजल (बदला हुआ नाम) से कुछ दिन पहले मामूली कहासुनी हो गई थी। इसके बाद काजल ने 14 मई को धमकी दी कि वह अगले दिन कॉलेज में बदला लेगी। पीड़िता का पेपर 15 मई को सुबह 7 बजे था, जो 9 बजे खत्म हुआ। जब वह कॉलेज से निकल रही थी, तभी काजल ने उसे फोन कर कॉलेज के बाहर बुलाया, लेकिन पीड़िता नहीं गई। इसके बाद आरोपी युवक अमर जीत ने भी फोन किया, लेकिन पीड़िता ने कॉल रिसीव नहीं की।
आरोप है कि जब छात्रा घर जाने लगी, तो काजल उसे जबरन ऑडिटोरियम की तरफ खींचकर ले गई, जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं थे। वहां काजल और उसके बॉयफ्रेंड ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। वायरल वीडियो में युवक को गुस्से में आकर छात्रा को बेरहमी से थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। छात्रा चीख-चीखकर मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। अंत में एक छात्र ने आकर छात्रा को बचाया।
घटना के बाद पीड़िता ने जब कॉलेज प्रशासन से शिकायत की तो उसे जवाब मिला कि यह “कॉलेज से बाहर का मामला है।” थक-हारकर छात्रा ने थाने जाकर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई, लेकिन 17 मई तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
प्रशासन पर सवाल:
इस घटना ने कॉलेज प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर कॉलेज ने जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया, वहीं दूसरी ओर पुलिस की चुप्पी ने न्याय मिलने की उम्मीद को कमजोर कर दिया है।
जनता की मांग:
मामले की गंभीरता को देखते हुए लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कॉलेज में छात्रों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई जा रही है