संसद में राहुल के लंदन वाले बयान पर संग्राम! कांग्रेस ने बीजेपी को याद दिलाए पीएम मोदी के ये बयान

राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर भड़की बीजेपी ने संसद में कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. संसद में राहुल के बयान पर हंगामे के बीच अब कांग्रेस ने भी पीएम मोदी के विदेशी धरती से की गई टिप्पणियों को लेकर जवाबी हमला बोल दिया है. कांग्रेस ने बीजेपी को पीएम मोदी के विदेशी धरती से दिए गए छह बयान याद दिलाए हैं.

राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर सियासी घमासान मचा है. संसद से लेकर बाहर तक, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राहुल गांधी के बयान को संसद की अवमानना बताते हुए माफी की मांग पर अड़ी है. संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के दो दिन की कार्यवाही राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है. अब कांग्रेस ने भी बीजेपी पर काउंटर अटैक कर दिया है.

कांग्रेस के सांसदों ने लोकसभा में पीएम मोदी के विदेश दौरों के दौरान दिए गए बयान को लेकर तख्तियां लहराईं तो राज्यसभा में पीएम मोदी के माफी मांगने की मांग भी की. कांग्रेस ने पीएम मोदी के विदेशी धरती पर जाकर देश के संबंध में कही गई छह बातें याद दिलाईं और संसद में बीजेपी पर हमला बोला. कांग्रेस सांसदों ने प्रधानमंत्री के भारत को बीमार बताने वाले बयान का भी उल्लेख किया.

कांग्रेस ने याद दिलाए ये बयान

कांग्रेस ने राहुल गांधी पर विदेशी जमीन से भारत को शर्मिंदा करने के आरोप पर पलटवार करते हुए बीजेपी को विदेशी जमीन से पीएम मोदी के छह बयान याद दिलाए. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने विदेशी जमीन पर जाकर भारत को बीमार बताया था. कांग्रेस ने पीएम मोदी के ये बयान याद दिलाए-

1.. “क्या ये देश है! क्या ये सरकार है?! ये क्या ही लोग हैं?” (सियोल, मई 2015)

2.. “मुझे नहीं पता कि हमने अपने पिछले जन्म में ऐसा कौन सा पाप किया था जो हमें भारत में जन्म मिला है.” (सियोल, मई 2015)

3… “BRICS का ‘I’ (इंडिया) लड़खड़ा रहा है.” (सियोल, मई 2015)

4.. “हमारा मिशन है स्किल इंडिया, पहले इंडिया की पहचान थी स्कैम इंडिया.” (टोरंटो, अप्रैल 2015)

  1. “भ्रष्टाचार एक दीमक है. इसने भारत को खोखला कर दिया है.” (दोहा, जून 2016)

6 “तीन दशकों की राजनीतिक अस्थिरता एक बटन दबाते ही समाप्त हो गई.” (बर्लिन, मई 2022)

Share
Now