फिर हिली धरती… यह इलाका रहा मुख्य केंद्र मे,5.3 थी तीव्रता…लोगों में फैली दहशत …

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बृहस्पतिवार को 5.3 तीव्रता का भूकंप आया और उत्तर भारत के कई हिस्सों में इसके झटके महसूस किये गये। भूकंप का जोरदार झटका लगने से क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।..

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप का झटका रात नौ बजकर 34 मिनट पर महसूस किया गया। उसने कहा कि चंडीगढ़ के साथ ही पंजाब और हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में भी कुछ सेकेंड तक हल्के झटके महसूस किए गए। चंडीगढ़ निवासी संजय कुमार ने कहा, ‘‘मुझे कुछ सेकंड तक भूकंप का तेज झटका महसूस हुआ। जब मैं नीचे भागने के बारे में सोच ही रहा था, तभी यह रुक गया।’’

नेशनल सेंटर फोर सिस्मॉलॉजी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में 4 अप्रैल की रात आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई है। इस भूकंप का केंद्र हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे बताया गया है। भूकंप के तुरंत बाद फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।

हिमाचल प्रदेश के चंबा में आज रात 9 बजकर 34 मिनट और 32 सेकंड पर भूंकप के झटके महसूस किए गए, जबकि भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर मापी गई। हिमाचल में भूकंप के झटके महसूस किए जाने से कुछ ही देर पहले जम्मू-कश्मीर में भी झटके महसूस किए गए थे।


चंबा में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई है। केलांग में तो लोग कड़ाके की ठंड में बच्चों के साथ बाहर निकले, वहीं मनाली और कुल्लू में लोग घर से बाहर आए। अभी तक किसी भी तरह की जानमाल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।

Share
Now