एग्जाम के दौरान हिजाब पहनने पर अब लिया जाएगा सख्त एक्शन, कर्नाटक सरकार का….

बेंगलुरु: कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने सोमवार को कहा कि कर्नाटक बोर्ड SSLC परीक्षा में शामिल होने से पहले हिजाब हटाने से इनकार कर हाई कोर्ट के फैसले का उल्लंघन करने वाली छात्राओं के खिलाफ कारर्वाई की जाएगी। ज्ञानेंद्र ने कहा कि सभी छात्रों को अपने हिजाब हटाकर परीक्षा देनी चाहिए। हम इस पर कोई समझौता नहीं करेंगे।

हिजाब पर कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले का उल्लंघन करने वालों पर कारर्वाई होगी। राज्य के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने भी कहा कि ड्रेस कोड लागू करने के सरकारी आदेश का उल्लंघन करने पर पुलिस कारर्वाई करेगी। राज्य भर के 3,440 केंद्रों में 48,000 से अधिक हॉल में 8.74 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

गौरतलब है कि हिजाब विवाद पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि हिजाब एक आवश्यक धार्मिक प्रथा नहीं है और सभी को यूनिफॉर्म पहनने के नियम का पालन करना चाहिए। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने SSLC परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं।

Share
Now