बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव ! कांग्रेस पर लगाया आरोप…

मध्य प्रदेश के नीमच में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव हो गया है. बताया जा रहा है कि इस घटना में अबतक कोई घायल नहीं हुआ है. आरोप है कि ग्रामीणों ने सड़क पर पत्थर जमा कर यात्रा को रोकने की कोशिश की. लेकिन जब यात्रा नहीं रुकी तो पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. इस हमले में यात्रा में शामिल वाहनों के कांच फूट गए. इस दौरान बीजेपी के मनासा विधायक माधव मारू मौजूद थे.

वहीं, बीजेपी ने इसके पीछे कांग्रेस का हाथ बताया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेसी पेड़ों के पीछे छिपे थे और उन्होंने पत्थरबाजी शुरू कर दी. यह घटना मंगलवार रात करीब 8 बजे जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर रामपुरा क्षेत्र के राउली कुड़ी गांव में हुई. यात्रा पर हमले की वजह चीता प्रोजेक्ट को लेकर विरोध भी बताया जा रहा है.

Share
Now