शामली में डबल मर्डर से हड़कंप, एक को गोली मारी दूसरे को मारकर जमीन में दबाया….

बीती रात शामली जिले के लॉक गांव में दो लोगों की हत्या कर दी गई। दोनों को गांव में अलग अलग जगह पर गोली मारी गई, जिनमे से एक को हत्या करके जमीन में भी दबा दिया गया। सगे भाइयों पर दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव लॉक में बीती देर रात दो दबंग भाइयों ने घर जा रहे एक किसान की गोली मारने के बाद धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी। मृतक के परिजन ने बताया कि विनोद अपने घर की तरफ आ रहा था। तभी गांव के ही रहने वाले सगे भाइयों ने पहले तो विनोद के सिर में गोली मारी और बाद में धारदार हथियार से काटकर विनोद को मौत के घाट उतार दिया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना पर गांव पहुंची कोतवाली पुलिस अभी जांच पड़ताल कर ही रही थी कि उसे सूचना मिली कि गांव के ही एक और व्यक्ति की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई है और शव को जमीन में दबा दिया गया है। सूचना पर पुलिस हत्या की दूसरी वारदात की तरफ भी दौड़ी और जमीन से व्यक्ति का गोली लगा हुआ शव निकालकर उसे भी पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति की हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी एक ही हैं। पहले तो उन्होंने कश्यप समाज के पालू नाम के व्यक्ति की हत्या की और उसके शव को जमीन में दबा दिया और फिर उसके बाद विनोद की हत्या को अंजाम दिया। डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है।

Share
Now