बगहा पुलिस जिला से स्टे विभिन्न क्षेत्रों में झोलाछाप डॉ० की कट रहा है चांदी….

बगहा क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों पर विभाग के द्वारा कंसा गया शिकंजा अब फ़ैल नजर आ रहा है तभी तो कुछ महीनों स्वास्थ्य विभाग बेतिया के द्वारा चलाया गया अभियान से झोलाछाप छाप डॉ0 भयभीत थे लेकिन अब झोलाछाप डॉ फिर से अपने निजी क़िलनिक खोल कर काली-कमाई करने में जुट गए हैं।
पूर्व में नौतनवा एवं झोलाछाप बंगाली डॉक्टर के क्लीनिक पर छापामारी करने के क्रम में विभिन्न क्षेत्रों में भयभीत थे लेकिन आजकल विभिन्न क्षेत्रों में फिर से झोलाछाप बोर्ड़ लगा कर क़िलनिक चला रहे हैं।
बगहा पुलिस जिला से स्टे चौक चौराहे, गली मोहल्ले में विभिन्न विशेषज्ञ एवं बड़े बड़े बैनर लगा कर सेमरा, मिश्रोली चौक, हरणताड़, भेड़ियाडी, लक्ष्मीपुर एवं बाल्मीकिनगर के चौक चौराहे पर बोर्ड लगा कर औने पौने रुपये लूट रहे हैं।
झोलाछाप छाप डॉ के पास सभी बीमारियों का ईलाज किया जाता है गारंटी के साथ ही अथार्त

नाच न जाने-तो आँगन ही टेढ़

डिग्री हासिल करने वाले डॉ बेकूफ़ है और झोलाछाप डॉ सही इलाज करते है औऱ झोलाछाप डॉ० मरीजों को बड़ेबड़े वादे औऱ बिश्वास भी बहुत दिलाते हैं और बीमारी के नाम पर जमकर लूटते है। झोलाछाप डॉ0 के द्वारा मरीजों को अलग अलग तरीक़े से भयभीत करके रुपए ऐंठते हुए जमकर काली-कमाई करने में प्रथम स्थान है।
जिला स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि पर्व को लेकर अभी डील दिया गया है और छठ पर्व के बाद झोलाछाप डॉ0 की सूची बनाकर फिर से धड़पकड़ एवं बहुत जल्द ही प्रशासनिक कार्यवाही शुरू किया जायेगा।
ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। उसके बाद उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिला संवाददाता-राजेश पाण्डेय
पश्चिम चंपारण-बिहार

Share
Now