RSS नेता इंद्रेश कुमार ने BJP को बताया अहंकारी- कांग्रेस ने क्या पलटवार?

  • लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा की खराब परफॉर्मेंस को लेकर पार्टी के साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में मंथन की स्थिति है। हालांकि,
  • आरएसएस के नेताओं द्वारा भाजपा के खिलाफ तीखी आलोचना की जा रही है।
  • संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से लेकर आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार तक ने इशारों-इशारों में बीजेपी पर निशाना साधा है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर कांग्रेस ने कहा कि अब इनको बीजेपी का अहंकार दिख रहा है.

कांग्रेस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए हुए पवन खेड़ा ने कहा, ”अहंकार आज दिख रहा है. ये बीज तो आपने (RSS) बोए थे. बबूल का बीज बो कर कैसे उम्मीद करते हैं कि आम का फल मिलेगा? मोहन भागवत मणिपुर पर कब बोले? अब बोल रहे हैं जब पीएम मोदी ने उन्हें अप्रासंगिक बना दिया है.”

इंद्रेश कुमार ने क्या कहा?
इंद्रेश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो पार्टी राम की पूजा करती थी, वह अहंकारी हो गई, ऐसे में 2024 के चुनाव में वह सबसे बड़ी पार्टी बन तो गयी, लेकिन जो उसे सत्ता (अकेले पूर्ण बहुमत) मिलनी चाहिए थी, उसे भगवान राम ने अहंकार के कारण रोक दिया.

उन्होंने कहा कि जो लोग राम का विरोध करते थे, उनमें से किसी को भी सत्ता नहीं मिली, यहां तक कि सभी को मिलाकर दूसरे नंबर पर खड़ा कर दिया गया. इंद्रेश कुमार ने कहा कि भगवान का न्याय बडा सत्य है, बड़ा आनंददायक है।

उन्होंने स्पष्ट रूप से सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन दोनों पर निशाना साधा. हालांकि, उन्होंने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया.

राम भगवान का किया जिक्र
इंद्रेश कुमार ने कहा कि भक्ति करने वाली पार्टी अहंकारी हो गई, उसे 240 पर ही भगवान ने रोक दिया, लेकिन उसे सबसे बड़ी पार्टी बना दिया और जिनकी राम में आस्था नहीं थी, उन सबको मिलकर भगवान ने 234 पर रोक दिया. कुमार जयपुर के पास कानोता में रामरथ अयोध्या यात्रा दर्शन पूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे.

Share
Now