भजनलाल शर्मा का बुलडोजर एक्शन शुरू .. हत्या के आरोपी रसूल मोहम्मद का घर जमीदोज…

  • राजस्थान के नागौर में नाबालिग छात्र की हत्या के आरोपी पर राज्य सरकार ने बुलडोजर का फॉर्मूला अपनाया है.
  • सोमवार को आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया गया और घर को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया गया..

नागौर

राजस्थान की भजनलाल सरकार भी अपराधियों के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आ रही है. नागौर में नाबालिग छात्र की हत्या के आरोपी रसूल मोहम्मद के घर पर प्रशासन ने सोमवार (5 फरवरी) को बुलडोजर चलाकर जमीदोज कर दिया. मामले का खुलासा होने के महज तीन दिन के भीतर प्रशासन ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चला दिया. नागौर के सीओ ओम प्रकाश ने कहा कि आरोपी ने एक नाबालिग बच्चे की हत्या की. इसके बाद उसने गड्ढा खोदकर शव को उसमें छिपा दिया.

https://x.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1754666615218880949?s=20

सीओ ओम प्रकाश ने आगे कहा कि 14 दिन बाद नाबालिग का शव बरामद हुआ. अब मामले का खुलासा होने के बाद सरकार और प्रशासन ने यह फैसला लिया, जिसे अमल में लाया गया. रसूल मोहम्मद ने सरकारी भूमि पर कब्जा करके यह मकान बना रखा था. तहसीलदार ने इस संबंध में रात को उसके घर पर नोटिस चस्पा किया था.

उसके बाद सोमवार को दोपहर में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी. करीब दो घंटे तक यह कार्रवाई चली. इस कार्रवाई में आरोपी के पूरे घर को बुलडोजर से गिरा दिया गया…
दरअसल 17 साल का नाबालिग छात्र नागौर शहर से पिछले महीने 19 जनवरी को गायब हो गया था. उसके पिता ने कोतवाली थाने में उसके किडनैपिंग का मामला की शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए संदिग्ध लोगों से पूछताछ की.

इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर रसूल मोहम्मद को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उसने कबूल लिया कि छात्र की हत्या उसी ने की है. इसके बाद आरोपी की निशानदेही से पुलिस ने 2 फरवरी को गोबर में गाड़ा गया छात्र का शव बरामद कर लिया.


प्रशासन की ओर से रसूल मोहम्मद के जिस अवैध घर को तोड़ा गया है वहीं पर उसने नाबालिग छात्र की हत्या की थी. आरोपी का घर ही घटनास्थल होने के कारण पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर घटनास्थल का मौका तस्दीक करवाया.

बाद में इसे बुलडोजर से तोड़ने की कार्रवाई की गई. बुलडोजर चलाने की इस कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. कार्रवाई के दैरान SDM सुनील कुमार नागौर सीओ ओम प्रकाश सहित कई अधिकारी तैनात रहे.

Share
Now