दिल्ली में फिर हुई दागदार! मां के प्रेमी को चाकू से गोदकर मार डाला! पिछले 1 साल से…..

पुलिस के मुताबिक नरेंद्र अपने परिवार के साथ जगतपुरी इलाके में रहता था। इसके परिवार में पत्नी सिमरन व एक बेटी है। नरेंद्र पेशे से कार चालक था। वह अपनी ही कार टैक्सी में चलाता था।

शाहदरा जिले के जगतपुरी इलाके में शनिवार रात एक लड़के ने मां के साथ सहमति संबंध में रह रहे युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त नरेंद्र कुमार (40) के रूप में हुई है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जख्मी हालत में आरोपी अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

आरोपी के परिजनों का दावा है कि उनका बेटा नाबालिग है। दरअसल पिछले एक साल से नरेंद्र और आरोपी की मां सहमति संबंध में रह रहे थे। नरेंद्र से अनबन होने के बाद शनिवार को महिला अपने पति व बच्चों के पास पहुंची थी। मां के घर पहुंचते ही आरोपी ने नरेंद्र पर हमला कर दिया। जगतपुरी थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक नरेंद्र अपने परिवार के साथ जगतपुरी इलाके में रहता था। इसके परिवार में पत्नी सिमरन व एक बेटी है। नरेंद्र पेशे से कार चालक था। वह अपनी ही कार टैक्सी में चलाता था। एक परिजन ने बताया कि नरेंद्र की उसके पड़ोस में रहने वाली एक महिला से नजदीकियां बढ़ गईं। महिला अपने पति व तीन बच्चों के साथ नरेंद्र के पड़ोस में रहती है। नरेंद्र और महिला ने अपने-अपने परिवारों को छोड़कर अलग पालम में रहने का फैसला किया। दोनों पिछले साल पालम में किराए का मकान लेकर रहने लगे।
इस बीच नरेंद्र की महिला से अनबन हुई तो उसने अपने घर वापस जाने की जिद की। शनिवार रात को नरेंद्र अपनी कार से महिला को लेकर जगतपुरी उसके घर पहुंचा था। यहां पहुंचते ही पहले नरेंद्र की अपनी पत्नी सिमरन से तू-तू-मैं-मैं हुई। सिमरन तो वहां से चली गई, लेकिन महिला का बेटा वहां पहुंच गया और नरेंद्र से उलझने लगा।
कहासुनी के दौरान आरोपी ने चाकू निकालकर नरेंद्र पर हमला कर दिया। सब कुछ महिला के सामने हुआ। तभी महिला का पति वहां पहुंचा तो उसने बेटे को रोका। लेकिन तब तक आरोपी ने नरेंद्र को कई चाकू मार दिए थे। इसके बाद महिला का पति ही नरेंद्र को कार में डालकर नजदीकी अस्पताल ले गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

Share
Now