UP पुलिस की खाकी पर लगा दाग! बस्ती में युवक को टॉर्चर करने का आरोप….

उत्तर प्रदेश की बस्ती पुलिस पर युवक के टॉर्चर का आरोप लगा है. युवक की मौत हो गई है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पूछताछ के लिए युवक को घर से उठाया और उसे कोतवाली ले जाकर अपने तरीके से पूछताछ करने लगी, पुलिस ने पूछताछ के बहाने उसे इतना मारा-पीटा की शख्स की हालत बिगड़ गई और उसे जिला अस्पताल में एडमिट कराया.

यहां पर डॉक्टरों ने उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए इसे लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया. घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई तो वह अस्पताल पहुंचे और पुलिस से थर्ड डिग्री देने का कारण पूछने लगेय पुलिस वालों ने उसे एंबुलेंस में बैठाकर मेडिकल कॉलेज में भेज दिया, जहां पर उसकी मौत हो गई.

क्या है पूरा मामला

बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में एक युवती के पिता ने तहरीर दी थी कि उसकी बेटी को पास के ही धर्मपुर गांव के रहने वाले एक लड़के ने बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है, जिसके बाद पुलिस घटना की तफ़्तीश में जुट गई. इसके बाद पुलिस को लड़की की लोकेशन पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के ऊंचवा मोहल्ले में राधेश्याम सोनकर के घर मिली.

इसके बाद शनिवार की दोपहर को राधेश्याम को पुलिस वालों ने उसके घर से उठा लिया और उसे कोतवाली ले आई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने राधेश्याम के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दी और उन्हें इतना मारा कि उनकी हालत बिगड़ गई. हालत बिगड़ता देख पुलिस वालों ने इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया है, जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी.

इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया, लेकिन लखनऊ पहुंचने के बाद भी राधेश्याम के हालत में सुधार नहीं हुआ और रविवार को लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी होते हैं घरवालों में कोहराम मच गया.

इस मामले में डिप्टी एसपी आलोक प्रसाद ने कहा कि इस घटना में मेरे द्वारा जांच की जा रही है और आगे विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

Share
Now