अवैध खनन को लेकर एसएसपी सहारनपुर का चला चाबुक,S I सहित मुख्य आरक्षी भी तुरंत लाइन हाजिर….

अवैध खनन को लेकर सहारनपुर पुलिस पुलिस सख्त नजर आ रही है एसएसपी के तेवर देखकर अवैध खनन धारियों की हिम्मत नहीं पड़ रही है आज ऐसी ही एक शिकायत पर SSP ने ढ़मोला नदी के नजदीक खनन की शिकायत पर पुलिस उपाधीक्षक U/T सहारनपुर को मौके पर भेजकर जांच कराई जांच के आधार पर एक एसआई और एक मुख्य आरक्षी को प्रशासनिक आधार पर लाइन हाजिर किया गया तथा दोनों के विरुद्ध विभागीय जांच के संस्तुति की गई है

Share
Now