एक्शन मोड में एसएसपी सहारनपुर 8 दरोगाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश! पीड़ितों के प्रार्थना पत्र गायब ……

प्रार्थना पत्र गायब करने के आरोप में फंसे 8 दरोगा – एसएसपी के आदेश के बाद सदर बाजार में मुकदमा कराया गया है दर्ज – पुलिस विभाग में हड़कंप…
सहारनपुर : एसएसपी के आदेश पर सदर बाजार कोतवाल प्रभाकर कैंतुरा ने सदर बाजार थाने में पूर्व में तैनात रहे 8 दरोगाओं के खिलाफ धारा 409 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है – उक्त सभी दरोगा अब जिले के अलग अलग थानों में तैनात है – सभी के खिलाफ जांच बैठा दी गई है – इन पर आरोप है कि स्थानांतरण होने के बाद इन्होंने कई पीड़ितों के प्रार्थना पत्र गायब कर दिए गये थे – इसी को लेकर एसएसपी विपिन ताड़ा ने जांच शुरू करा दी है – जिसमें 8 दरोगा फस गए !!ll

Share
Now