भारत मे Corona वायरस के नए वैरिएंट Omicron का फैलता संक्रमण , एक ही परिवार के मिले इतने संक्रमित…..

Rajasthan Omicron Variant: राजस्थान में एक ही परिवार के 9 व्यक्ति कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron variant) से संक्रमित पाए गए हैं.  ये परिवार हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ( South Africa) से लौटा था. जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद इन 9 लोगों में ओमिक्रोन वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात में भी ओमिक्रॉन के मामले पहले ही सामने आ चुके हैं. इनको मिलाकर देश में अब तक कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के कुल 21 केस भारत में मिल चुके हैं.राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने कांटैक्ट ट्रेसिंग कर इन संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को भी आइसोलेट कर दिया है.

चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार को पूर्व में ही आरयूएचएस में भर्ती करवा दिया था. उनके संपर्क में आए 5 अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए हैं, इन्हे भी आरयूएचएस में एडमिट किया जा रहा है. सचिव का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार समेत उनके संपर्क में रहे 34 लोगों के नमूने लिए गए थे. इनमें से नौ लोग कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि बाकी 25 लोग निगेटिव पाए गए हैं.

Share
Now