अफगानिस्तान ने रचा इतिहास..पहली बार T20 World Cup के सेमीफाइनल में, ऑस्ट्रेलिया बाहर..

  • अफगानिस्तान ने बारिश से प्रभावित मैच में बांग्लादेश को 8 रनों से हरा दिया है।
  • इस मैच में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है।
  • बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम की वजह से जीतने के लिए 114 रनों का टारगेट दिया।
  • लेकिन लिटन दास की शानदार पारी के बाद भी बांग्लादेश को हार मिली है।

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में आज 25 जून को अफगानिस्‍तान और बांग्‍लादेश के बीच अंतिम मैच खेला गया। अफगानिस्‍तान के कप्‍तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। अफगानी टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए।

बांग्‍लादेश की बल्‍लेबाजी के दौरान कई बार बारिश ने बाधा डाली तो डकवर्थ लुईस नियम के तहत बांग्‍लादेश को 19 ओवर में 114 रन का लक्ष्‍य मिला। इसके जवाब में बांग्‍लादेश की टीम 17.5 ओवर में 105 रन पर सिमट गई।

इस तरह अफगानिस्‍तान ने 8 रन से जीत दर्ज की और इतिहास रचते हुए पहली बार आईसीसी इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब अफगानिस्‍तान का सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से सामना होगा।

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी अफगानिस्‍तान को अच्‍छी, लेकिन धीमी शुरुआत मिली। अफगानी टीम मैच के दौरान रनों के लिए तरसती नजर आई और अंत में स्‍कोर बोर्ड पर 5 के नुकसान 115 रन बनाए। अफगानिस्‍तान के लिए रहमानुल्‍लाह ने 55 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्‍के की मदद से 43 रन की पारी खेली। वहीं, बांग्‍लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने तीन विकेट चटकाए।
बांग्‍लादेश की टीम 105 रन पर सिमटी
वहीं, बांग्‍लादेश की बल्‍लेबाजी के दौरान कई बार बारिश ने बाधा डाली तो डकवर्थ लुईस नियम के तहत बांग्‍लादेश को 19 ओवर में 114 रन का लक्ष्‍य मिला। इसके जवाब में बांग्‍लादेश की टीम 17.5 ओवर में 105 रन पर सिमट गई। इस तरह अफगानिस्‍तान ने 8 रन से जीत दर्ज की और इतिहास रचते हुए पहली बार आईसीसी इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब अफगानिस्‍तान का सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से सामना होगा।

Share
Now