कयासों का दौर जारी-Cm तीरथ सिंह रावत को अचानक किया गया दिल्ली तलब….

  • मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हाईकमान के बुलावे पर बुधवार को दिल्ली रवाना होने जा रहे हैं।
  • सीएम ऑफिस के सूत्रों की मानें तो सीएम सुबह 10:30 बजे रवाना होंगे,
  • प्रदेश की राजनीति में कयासबाजी का दौर शुरू है, राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सीएम का अचानक दिल्ली बुलाया जाने पर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति और उनके चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा की जा सकती है।

देहरादून

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पार्टी हाईकमान ने अचानक दिल्ली बुलाया है। सीएम कल सुबह दिल्ली रवाना होंगे। उनके कल के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। इससे कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक सीएम कल सुबह 10.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सीएम का अचानक दिल्ली बुलाया जाने को आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। माना जाता है कि हाईकमान तीरथ को किस सीट पर चुनाव लड़वायेगा ये दिल्ली में फाइनल हो सकता है।

बुधवार को प्रदेश में मुख्यमंत्री के कई कार्यक्रम होने थे, जिसमें उन्हें राज्यमंत्री रेखा आर्य के विभागों से जुड़ी योजनाओं की शुरुआत करनी थी। इसके अलावा सचिवालय में शासकीय कार्य में निपटाने थे, लेकिन इस तरह से अचानक उन्हें दिल्ली बुलाया जाने से सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Share
Now