Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

सेक्रेड हार्ट चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन….

सेक्रेड हार्ट चर्च को आज बने हुए 142 साल हो गए हैं इस मौके पर फादर जॉन चिमन व फादर जोसेफ ने मिलकर प्रार्थना सभा की इस मौके पर फादर जॉन ने कहा सेक्रेड हार्ट चर्च बने हुए 142 वर्ष हुए हैं और जिन फादर वह पुरोहितों ने यह चर्च बनाया था वह आज स्वर्ग में है
फादर जोसेफ ने कहा सेक्रेड हार्ट चर्च नाम के चर्च और भी है एक मसूरी उत्तराखंड, राजा का ताजपुर, गाजियाबाद,
प्रार्थना सभा के बाद फादर जॉन चिमन ईसाई समाज के बच्चों को स्मृति चिन्ह भेंट किए जो बच्चे 1०वीं 12वीं से में पास हुए है
शोरोंन कैमिस्टर जिन्होंने इंटरमीडिएट में 80% नंबर हैं, वर्णिका इंटरमीडिएट में 85% लेकर आई
फादर जॉन की इस पहल की लोगों ने जमकर तारीफ की
सेंट मैरी अकैडमी की नवनियुक्त प्रधानाचार्य सिस्टर शीला सोलंकी का भी फादर जोसेफ द्वारा पुष्प देकर स्वागत किया गया हिंदी मीडियम सोफिया में नवनियुक्त सिस्टर सीमा का भी फादर द्वारा पुष्प देकर स्वागत किया गया इस मौके पर फादर जॉन चिमन ने कहा समाज के बच्चों को आगे बढ़ाना मेरा ही कार्य और धर्म है कि मैं धर्म की शिक्षा भी देता रहूं
इस मौके पर प्रधानाचार्य सिस्टर जीवन लता, माइकल सोलोमन, मास्टर अजय , अनुष्का ,अलेक्स, नीरज जॉय, लुईजा,
जॉय केमिस्टर, सिसली, नैना मसीह, आकाश, ज्योति , सरोज मसीह, प्रमिला, आदि मौजूद रहे


रिपोर्ट
नीरज जॉय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now