मध्य प्रदेश में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशान…

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश में एक जनसभा में कहा कि समाजवादी पार्टी महिलाओं को 20 फीसदी टिकट देगी।

उन्होंने कांग्रेस के जातीय जनगणना के समर्थन करने को बड़ा बदलाव बताते हुए इस पर खुशी जाहिर की।

साथ ही कहा कि सपा को मौका मिला तो मध्य प्रदेश में बहनों को प्रतिमाह 6 हजार रुपये, गांव में सोलर पैनल लगाकर गरीब-आदिवासियों को फ्री बिजली और मुफ्त आवास देंगे।


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सिरमौर में बुधवार को बड़ी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश को बर्बाद कर दिया है। यह चुनाव केवल मध्य प्रदेश का नहीं है, बल्कि इसका संदेश आगामी लोकसभा चुनाव में भी जाएगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों से आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन दस साल की सरकार में आय दोगुनी नहीं हुई।

अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी महिलाओं को 20 फीसदी टिकट देगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक वर्ग और अन्य महिलाओं को हमेशा आगे बढ़ाया।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रतापगढ़ के समाजवादी पार्टी के नेता राजेश सिंह पर जानलेवा हमले की घटना निंदनीय है।

हमले के शिकार राजेश सिंह के भाई दीप नारायण सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने इस मामले में तेजी नहीं दिखाई।

Share
Now