सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की बढ़ी मुश्किलें! SIT की टीम आज पूछताछ….

उत्तर प्रदेश के संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बीते 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा के मामले में नामजद अभियुक्त बनाए गए बर्क से आज विशेष जांच टीम (SIT) पूछताछ करेगी। SIT की टीम ने हाल ही में सांसद बर्क को उनके दिल्ली स्थित आवास पर जाकर नोटिस थमाया था, जिसके बाद अब उनसे औपचारिक रूप से पूछताछ की जा रही है।

SIT की पूछताछ का आधार बना है 23 मार्च को गिरफ्तार किए गए जामा मस्जिद कमेटी के सदस्य जफर अली का बयान, जिसमें उसने स्वीकार किया कि 24 नवंबर की हिंसा में सपा सांसद बर्क की संलिप्तता रही है। पुलिस की केस डायरी में भी बर्क और जफर अली की हिंसा की साजिश में भूमिका दर्ज की गई है।

घर की नपाई और निर्माण विवाद

सांसद बर्क सिर्फ हिंसा के मामले में ही नहीं, बल्कि उनके मकान के निर्माण को लेकर भी प्रशासनिक कार्रवाई की जद में हैं। जांच टीम ने हाल ही में उनके मकान की नपाई पूरी की। इस प्रक्रिया के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। बर्क के मकान के निर्माण को लेकर पहले भी कई बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं।

इस मामले में एसडीएम के निर्देश पर एक जांच कमेटी बनाई गई थी, जिसे 22 मार्च तक रिपोर्ट सौंपनी थी। हालांकि, समय पर रिपोर्ट नहीं देने पर अब 5 अप्रैल को मामले की सुनवाई निर्धारित की गई है। इसके पहले फरवरी में सांसद द्वारा जवाब दाखिल करने में देरी होने पर प्रशासन ने उन पर 500 रुपये का पेनाल्टी भी लगाया था। यह जुर्माना एसडीएम वंदना मिश्रा द्वारा लगाया गया था।

क्या है 41(ए) नोटिस?

संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया था कि सांसद जियाउर्रहमान बर्क को सीआरपीसी की धारा 41(ए) के तहत नोटिस भेजा जाएगा। इस नोटिस का उद्देश्य उनसे यह पूछना है कि हिंसा से पहले और बाद में उन्होंने किन-किन लोगों से क्या बातचीत की थी। यह प्रक्रिया जांच को आगे बढ़ाने और उनकी भूमिका को स्पष्ट करने में सहायक होगी।

Share
Now