आपको बता दे की फ़ैज़ाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फूट-फूट कर रो पड़े। यह घटना अयोध्या में एक दलित युवती की निर्मम हत्या से जुड़ी है। कल, अवधेश प्रसाद ने पीड़ित युवती के परिजनों से मुलाकात की थी और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था।
बता दें कि अयोध्या में शुक्रवार शाम से लापता एक युवती का शव नग्न अवस्था में मिला था। शव के पास खून से सने हुए कपड़े भी पाए गए थे, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए, सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, “अगर पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो मैं लोकसभा से इस्तीफा दे दूंगा।” सांसद की यह भावुक प्रतिक्रिया देख कर प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद लोग हैरान रह गए। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन और सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने उन्हें शांत करने की कोशिश की, लेकिन अवधेश प्रसाद की भावनाओं पर काबू नहीं पाया जा सका।
अयोध्या में शनिवार को यह शव एक सूखे नाले में नग्न अवस्था में मिला। युवती के हाथ बंधे हुए थे, उसके कपड़ों पर खून के धब्बे थे और चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, शव की हालत इतनी वीभत्स थी कि उसे देख पाना भी मुश्किल था। शव देखकर यह अनुमान लगाया गया कि युवती के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई और शव को नाले में फेंक दिया गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।