कल मारे गए उमेश के घर पहुंची सपा विधायक पूजा पाल ! पत्नी ने विधायक को लिया आड़े हाथ हुई तीखी बहस वीडियो वायरल…..

सपा विधायक पूजा पाल शनिवार को उमेश पाल के परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचीं. इस दौरान उमेश की पत्नी जया पाल से उनकी बहस हो गई. बहस के दौरान अतीक अहमद से नजदीकी की भी बातें की जा रही थीं. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, पूजा पाल और उमेश पाल के बीच राजू पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद को लेकर किसी मुद्दे पर विवाद हो गया था. उसी बात को लेकर पूजा उमेश पाल की पत्नी से सिर पर हाथ रखकर कसम खाने की बात कह रही थीं.

गौरतलब है कि राजू पाल हत्याकांड में उमेश पाल मुख्य गवाह जरूर था लेकिन उसने अतीक अहमद के पक्ष में गवाही दी थी. हालांकि, उमेश पाल ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि अतीक अहमद ने उसका अपहरण कर जबरन अपने पक्ष में गवाही करवाई. अतीक अहमद के पक्ष में गवाही देने पर ही उमेश पाल और पूजा पाल के बीच मनमुटाव होने की बात कही जा रही है.

इस घटना के बाद अब मुझे भी डर है

परिवार से मिलने के बाद राजू पाल की पत्नी एवं सपा विधायक पूजा पाल ने कहा, “इस घटना के बाद अब मुझे भी डर है. हमारा मुकदमा भी ट्रायल पर है. अगर ऐसी घटना होगी तो कौन गवाही देगा, मेरे तो गवाह बहुत गरीब और आम लोग हैं.”

अतीक के लोग यहां उठेंगे-बैठेंगे तो दिक्कत होगी

उधर, उमेश पाल के परिवार से हुई बहस पर पूजा पाल ने कहा कि बहस की बात नहीं है, पर जब कुछ गलत देखा जाएगा तो बोला जाएगा. कुछ हमको देखने को मिला तो खराब लगा. अगर अतीक के लोग यहां उठेंगे-बैठेंगे तो दिक्कत वाली बात है ही.

Share
Now