बखरी थाना में लंबित मामलों की एसपी मनीष कुमार ने की समीक्षा, अपराध नियंत्रण को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

बखरी (बेगूसराय): जिले के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बखरी थाना का दौरा कर लंबित कांडों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने थाना क्षेत्र में दर्ज मामलों की प्रगति, विवेचना की स्थिति और पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही कार्रवाई का विस्तृत जायजा लिया।

समीक्षा बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार, बखरी थानाध्यक्ष फैसल अहमद समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। बैठक में लंबित कांडों की दैनिकी का अवलोकन करते हुए एसपी ने मामलों के शीघ्र निष्पादन के निर्देश दिए।

एसपी मनीष कुमार ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण और विधि-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक मामले में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि आम जनता का पुलिस पर भरोसा और मजबूत हो।

बैठक में थानाध्यक्षों को नियमित पेट्रोलिंग, गश्ती दल की सक्रियता बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए गए।

Share
Now