जल्द देखेंगे खिलाड़ी कुमार का महादेव अवतार नई फिल्म शंभू एक बार फिर भोलेनाथ के गेट अप पर नजर आएंगे अक्षय…

बताते चलें, महादेव की भक्ति में डूबकर किया रॉक…. फिल्म ‘OMG 2’ में अक्षय कुमार ने भगवान शिव जैसा गेटअप बनाकर जनता को बहुत सरप्राइज कर दिया था. उनके इस गेटअप की बहुत चर्चा हुई थी और फिल्म के एक गाने में तो उन्होंने इस अवतार में माहौल ही बदल दिया था. अब अक्षय कुमार फिर से एक बार इसी गेटअप में नजर आ रहे हैं और इस बार उन्होंने गाना गाया भी है.

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को फिल्म ‘OMG 2’ में भगवान भोलेनाथ जैसे गेटअप में देखकर आप को बहुत आनंद आया तो अब आपको एक बार फिर से बहुत रोमांस (थ्रिल) मिलने वाला है. अक्षय जब भगवान भोलेनाथ जैसे गेटअप में ‘OMG’ के गाने ‘हर हर महादेव’ में नजर आए थे तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे. जैसा बेहतरीन वो गाना था वैसा ही शानदार अक्षय का अवतार. अब अक्षय ने एक बार फिर से ऐसा ही कमाल किया है.

इस फिल्म में नया गाना एक नया गाना लेकर आए हैं अक्षय उन पर दर्शाया गया है, जिसका टाइटल है ‘शंभू. महादेव की भक्ति में डूबे इस गाने में अक्षय ने एक बार फिर से उनके जैसा ही गेटअप बनाया है और वो बहुत एनेग्य भरा डांस करते नजर आ रहे हैं.

अक्षय का गाना ‘शंभू’ वैसे तो एक भक्ति गीत है, मगर ये रॉक म्यूजिक के साथ है. ये वैसा गाना है जिसे म्यूजिक लवर्स की मॉडर्न म्यूजिक जुबान में ‘ट्रिप करने वाला’ कहा जाता है. विक्रम मोंट्रोजे ने इस गाने को कंपोज किया है और इसके लिरिक्स लिखे हैं अभिनव शेखर ने. ‘शंभू’ की एक खासियत ये भी है कि इस गाने को अक्षय कुमार ने आवाज दी है. उन्होंने सुधीर यदुवंशी और विक्रम मोंट्रोजे के साथ मिलकर ये गाना गाया है.

अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें, तो एक्टर्स मल्टीपल प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। इनमें सबसे आगे उनकी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां चल रही है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें अक्षय, टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन करते हुए नजर आए थे।

रिपोर्ट:- अमित कुमार सिन्हा (रांची)

Share
Now