गर्लफ्रेंड से शादी न करवाना एक पिता के लिए जानलेवा साबित हुआ. आरोपी युवक ने किचन के चाकू और प्रेशर कुकर से पिता पर इतने वार किए कि उनकी जान चली गई. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना उत्तर-पूर्व दिल्ली के सोनिया विहार की है.
दिल्ली के सोनिया विहार स्थित एक घर से पुलिस को 50 वर्षीय बिजेंदर सिंह की खून से सनी लाश मिली. लाश के सिर पर पुलिस को कई घाव मिले हैं. पुलिस जांच में पता चला कि उनकी हत्या सूरज नाम के 25 साल के लड़के ने की है. सूरज पालम मेट्रो स्टेशन पर हाउस कीपर का काम करता है. पुलिस ने आरोपी को शाह ऑडिटोरियम से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वो शहर छोड़ने ही वाला था. हालांकि, पुलिस को घर में किसी भी फोर्स एंट्री के सबूत नहीं मिले हैं.