कावड़ियों की बर्बरता लगातार जारी है अब पेट्रोल पंप पर बीड़ी पीने से मना करने पर युवक की जबरदस्त पिटाई आईसीयू में भर्ती देखिए बेबस पिता क्या बोला यह कैसी विडंब बना है कि आप अपने बेटे की पुलिस से शिकायत भी नहीं करता कावड़ियों का डर बात कर कह रहा है कि पेट्रोल पंप मालिक की शिकायत करें क्योंकि इनका कुछ नहीं हो सकता आखिर कावड़ यात्रा इतनी हिंसक क्यों होते जा रही है पहले से कावड़ चलती आ रही है लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस यात्रा ने हिंसक रूप ले लिया है और कई सारी ऐसी घटना हुई है जिसे लोग परेशान हैं इसलिए पुलिस प्रशासन को कुछ कड़े कदम उठाने होंगे साथी कांवड़ियों को भी यह साबित करना होगा कि यह धार्मिक यात्रा है और इसमें सहनशीलता और प्रेमभाव रखकर ही यात्रा करनी चाहिए अभागा पिता विजयपाल क्या बोला आप खुद उनकी जबानी सुनिए….
कावड़ियों की पिटाई से बेटा ICU में भर्ती सुनिए बेबस पिता विजयपाल की जबानी कहा सिर्फ बीड़ी पीने….
