Glocal यूनिवर्सिटी के खिलाफ फर्जी खबर चलाने पर कोई चैनलों को 10 करोड़ की मानहानि का नोटिस…

ग्लोकल यूनिवर्सिटी के खिलाफ फर्जी खबर चलाने के लिए कई चैनलों को 10 करोड़ की मानहानि का नोटिस जारी किया गया है। आपको याद होगा कि अभी कुछ दिन पूर्व “ED के एक्शन पूर्व एमएलसी मोहम्मद इकबाल के खिलाफ” नाम से खबर चलाई गई थी उसी को लेकर भ्रामक खबर चलाने के आरोप में यह नोटिस भेजा गया है


EX MLC के अधिवक्ता नीरज जैन एडवोकेट ने बताया कि 15 जून को कुछ चैनलों ने इंडिया डेली लाइव नोएडा न्यूज़ 18 उत्तर प्रदेश ज़ी न्यूज़ तथा TV9 के संपादकों ने अपनी टीआरपी बढ़ाने की गरज से झूठी बेबुनियाद समाचार उनके मुवक्किल पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल को ग्लोकल यूनिवर्सिटी के खिलाफ प्रकाशित एवं प्रसारित किया था इन चैनलों द्वारा दिखाया गया था कि ईडी द्वारा यूनिवर्सिटी की कुर्की की कार्यवाही की जा रही है तथा पूर्व एमएलसी को खनन माफिया कहकर संबोधित किया था जो उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करता है जिससे मेरे मुवक्किल की भावनाएं आहत हुई है नोटिस में अधिवक्ता ने बताया है कि मेरे मुवक्किल हाजी इकबाल का इन चीजों से कोई लेना-देना नहीं है यूनिवर्सिटी में इस समय एडमिशन का टाइम है तो इस टाइम इस तरह की खबर चलाने से यूनिवर्सिटी की छवि भी धूमिल करने का प्रयास किया गया है इसलिए इन चैनल्स को 10 करोड़ का नोटिस भेजा गया है ज्ञात हो कि यूनिवर्सिटी में शैक्षिक गतिविधियां पहले की तरह जारी हैं और रहेंगी …..

Share
Now