समाजसेवी भारत भूषण जैन ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस, जाने क्या बोले भूषण…..

जयपुर:- जाने-माने समाजसेवी भारत भूषण जैन ने कहा विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) हमारा और आपका दायित्व है कि हम प्रकृति के साथ तालमेल को बनाए रखें और यह तालमेल कैसे बैठाया जाए. आज हमारे चारों तरफ जो बीमारियां फैल रही है, ये कहीं ना कहीं हमारा प्रकृति से रुष्ट होने के कारण हुआ है. हम प्रकृति से जितना दूर होते जा रहे हैं. उतना ही हम बीमारियों के बीच घिरते जा रहे हैं.
इसीलिए हमें इस पर्यावरण दिवस पर एक संकल्प लेना है कि हमें आज की तारीख से बल्कि अभी से ही वृक्षों को अपना बेस्ट फ्रेंड बनाना होगा, श्री जैन ने कहा कि पेड़-पौधे अगर कम होते गए तो ग्लोबल वार्मिंग की समस्या और अधिक पैदा होने लगेगी। जिसका असर वर्तमान में दिखाई भी दे रहा है। पर्यावरण का संतुलन बिगड़ने लगा है। स्थिति यह है कि पिछले 10 साल में पृथ्वी का तापमान बढ़ा है। वहीं हिम खंभ भी पिघलने लगे हैं। अगर भविष्य में ऐसा ही होता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब हम लोगों को ऑक्सीजन लेने के लिए रुपए खर्च करना पड़ेंगे, इसलिए पेड़ लगाना हम सभी का दायित्व बनता है!

Share
Now