सोशल मीडिया की ‘रिवॉल्वर रानी’ गिरफ्तार, दोस्तों पर रौब जमाने के लिए….

उज्जैन में पुलिस ने एक ऐसी युवती को गिरफ्तार किया है जो आए दिन रिवॉल्वर और कट्टा हाथों में लेकर तस्वीर खिंचवाती थी और फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर देती थी. तस्वीरें वायरल होने के बाद अवैध हथियार रखने के जुर्म में अब वो कानून के शिकंजे में फंस गई है.

सोशल मीडिया पर रिवॉल्वर के साथ फोटो डालना उज्जैन जिले की एक युवती और उसके दोस्तों को भारी पड़ गया. उज्जैन के मक्सी रोड से पवासा पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाली युवती और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. 

दरअसल युवती द्वारा दोस्तों पर रौब झाड़ने के लिए हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो पोस्ट किए जाते थे जिसके चलते पुलिस कई दिनों से युवती की तलाश में थी. 

पवासा पुलिस थाने के टीआई गजेंद्र पचौरिया के मुताबिक यह छात्रा हथियारों के साथ अपने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डालती थी. जानकारी के अनुसार वह अपने दोस्तों के बीच रौब झाड़ने के लिए ऐसा करती थी. 

छात्रा के साथ उसके एक दोस्त को भी गिरफ्तार किया गया है. सीनियर अफसरों के निर्देश के बाद एमपी पुलिस सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो वायरल करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चल रही है. पुलिस का मानना है कि ऐसे आरोपी इसके जरिेए लोगों में खौफ फैलाना चाहते हैं.    

इसी क्रम में सोशल मीडिया पर लड़की का एक हाथ में पिस्टल और दूसरे हाथ में कट्टा लिए फोटो वायरल हो रहा था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उड़े पकड़ने के लिए काफी दिनों से प्रयास चल रहा था. बहुत कोशिश के बाद पता चला कि वह पवासा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती है.

Share
Now