उत्तराखंड से जम्मू-कश्मीर तक बर्फबारी, बर्फ की सफेद चादर में लिपटे पहाड़……

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों को जहां एक ओर शीतलहर से राहत मिल गई है, वहीं, पहाड़ों पर बर्फबारी की खबरें सामने आ रही हैं. उत्तराखंड के जोशीमठ, धनौलटी, केदारनाथ, मसूरी और पिथौरगढ़ में भारी बर्फबारी देखने को मिली. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 20 जनवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ का असर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में दिखेगा जिस कारण से पहाड़ों पर बर्फबारी की गतिविधियां दिखेंगी.

उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड के हरिद्वार और उधम सिंह नगर में आज शीतलहर की स्थिति रहेगी. वहीं, देहरादून पर बादलों का डेरा दिखने को मिलेगा. वहीं, उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री और यमनोत्री में भी भारी बर्फबारी देखने को मिली है. मौसम विभाग की मानें तो आनेवाले दिनों में बर्फबारी की ये सिलसिला जारी रहने वाला है. मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक, 23 जनवरी को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, 24 जनवरी राज्य के कई इलाकों में हल्के से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है और 25 जनवरी को इसमें फिर कमी दर्ज हो सकती है.

Share
Now