इंस्पेक्टर सहित छह पुलिसकर्मियों पर युवक की हत्या का आरोप- मुकदमा दर्ज- निलंबन भी हुआ जानिए पूरा मामला…

गोरखपुर – पुलिस के सामने प्रॉपर्टी डीलर की मौत का मामला, कानपुर का प्रॉपर्टी डीलर दोस्तों के साथ आया था, परिजनों ने पुलिस पिटाई में मौत का आरोप लगाया, SSP ने आरोपी SHO सहित 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया, CM योगी ने भी प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी से बात की-

देर रात तक DM, SSP परिजनों से वार्ता करते रहे,

पीड़ित पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया, 3 नामजद समेत 6 पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस, सीएम ने परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता दी, रामगढ़ताल क्षेत्र के कृष्णा होटल की थी घटना।

Share
Now