सिरफिरे आशिक़ ने प्रेमिका की सरेआम गला रेत की हत्या, जाने पूरा मामला….

एकतरफा प्यार में लोग इस कदर पागल हो जाते हैं कि जान लेने-देने पर उतारू हो जाते हैं. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) के बागपत (Baghpat News) में एकरफा प्यार (One-sided love) का एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक सिरफिरे आशिक ने सरेआम युवती की गला रेतकर हत्या (boyfriend killed girlfriend) कर दी और मर्डर करने के बाद वह थाने पहुंच खुद को सरेंडर कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी मृतक लड़की से शादी करना चाहता था.

बागपत: एकतरफा प्यार में लोग इस कदर पागल हो जाते हैं कि जान लेने-देने पर उतारू हो जाते हैं. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) के बागपत (Baghpat News) में एकरफा प्यार (One-sided love) का एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक सिरफिरे आशिक ने सरेआम युवती की गला रेतकर हत्या (boyfriend killed girlfriend) कर दी और मर्डर करने के बाद वह थाने पहुंच खुद को सरेंडर कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी मृतक लड़की से शादी करना चाहता था.

दरअसल, मामला बागपत के झंकार इलाके की है, जहां गुरुवार को एकतरफा प्यार में पागल आशिक ने बीए की छात्रा की गर्दन रेतकर हत्या कर दी. दीपा नाम की लड़की जब बाजार से सामान खरीद कर वापस लौट रही थी, तभी रिंकू नामक युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और फिर गला रेतकर हत्या कर दी.

इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक कोतवाली पहुंच गया और उसने हत्या में इस्तेमाल चाकू को पुलिस को सौंप दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी भी झंकार गली का ही रहने वाला है. वह मृतक लड़की से शादी करना चाहता था और इसके लिए उसने लड़की के पिता को धमकी भी दी थी.

Share
Now