आखिरी गेंद पर शेफर्ड को जीत के लिए एक छक्के की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं कर सके। अगर शेफर्ड चौका भी लगा देते तो मैच सुपर ओवर में चला जाता। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला अब रविवार (24 जुलाई) को खेला जाएगा।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज त्रिनिदाद में 22 जुलाई (शुक्रवार) को शुरू हुई। टीम इंडिया ने पहले वनडे में तीन रन से रोमांचक जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को 15 रन बनाने थे, लेकिन सिराज ने सिर्फ 11 रन दिए। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 308 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज 50 ओवर में छह विकेट पर 305 रन ही बना सका। भारतीय कप्तान शिखर धवन ने 97 रन की पारी खेली। वहीं, मोहम्मद सिराज ने दबाव में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 58 रन देकर दो विकेट लिए। धवन को कप्तानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
वेस्टइंडीज में भारत ने लगातार चौथी जीत हासिल की है। उसे पिछली बार दो जुलाई 2017 को नॉर्थ साउंड में हार मिली थी। उसके बाद से टीम इंडिया ने किंग्स्टन में एक और पोर्ट ऑफ स्पेन में लगातार तीन मैच अपने नाम किए हैं। गयाना में खेले गए एक मुकाबले में नतीजा नहीं निकला था। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला अब रविवार (24 जुलाई) को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
आखिरी गेंद पर छक्का नहीं लगा सके शेफर्ड
आखिरी ओवरों में रोमारियो शेफर्ड में 25 गेंद पर नाबाद 39 रन और अकील हुसैन ने 32 गेंद पर नाबाद 33 रन बनाए। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 33 गेंद पर नाबाद 53 रन की साझेदारी कर मैच को रोमांचक बनाया। आखिरी गेंद पर शेफर्ड को जीत के लिए एक छक्के की जरूरत थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके। अगर शेफर्ड चौका भी लगा देते तो मैच सुपर ओवर में चला जाता।
धवन और गिल ने की शतकीय साझेदारी
भारतीय पारी की बात करें तो शिखर धवन और शुभमन गिल ने टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने शुरुआती 10 ओवरों में 73 रनों की साझेदारी की। इसके बाद दोनों ने अर्धशतक लगाया और अपनी साझेदारी को 119 रन तक पहुंचाया। इस स्कोर पर टीम इंडिया को पहला झटका लगा। 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर निकोलस पूरन ने शानदार थ्रो पर गिल को रनआउट कर दिया। गिल अपनी गलती से आउट हुए। उन्होंने धवन को एक रन के लिए कहा, लेकिन खुद धीमे दौड़ रहे थे। इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। गिल ने 53 गेंद की पारी में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 64 रन बनाए।
तीन साल बाद वनडे में शतक नहीं लगा पाए धवन
गिल के आउट हो जाने के बाद उपकप्तान श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए। उन्होंने कप्तान धवन का बखूबी साथ निभाया। दोनों ने विंडीज गेंदबाजों को जमकर थकाया। अय्यर और धवन ने दूसरे विकेट के लिए 97 गेंदों पर 94 रन की साझेदारी की। धवन 97 रन बनाकर आउट हुए। उनके पास तीन साल बाद वनडे में शतक लगाने का मौका था। उन्होंने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछला शतक लगाया था। धवन इस मौके का फायदा नहीं उठा सके और मोती की गेंद पर पॉइंट की ओर बाउंड्री लगाने के प्रयास में ब्रूक्स को कैच थमा बैठे। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए