थाना सुभाष चौक पुलिस की बड़ी कार्रवाई 15 साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार…

थाना सुभाष चौक जयपुर उत्तर की वांछित अपराधीयों के खिलाफ कार्यवाही

15 साल से फरार स्थाई वारन्टी मोहम्मद शाकिर को किया गिरफ्तार

श्रीमती राशि डोगरा डुडी पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने बताया कि श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर आयुक्तालय प्रथम के आदेश क्रमांक 2487-93 दिनांक 06-02-2024 की पालना में दो दिवसीय विशेष अभियान एवं 100 दिवसीय अभियान के तहत वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया था जिस पर अति. पुलिस उपायुक्त,

जयपुर उत्तर प्रथम श्री बृजेन्द्र सिंह भाटी के सुपरविजन में सहायक पुलिस आयुक्त माणक चौक डा. हेमन्त जाखड के नेतृत्व में थानाधिकारी श्री सुरेश बन्द पु.नि. के निर्देशन में श्री नफेसिंह कानि.6038, श्री उमर फारूक कानि. 7884, श्री दिपेन्द्र सिंह कानि. 8893 की टीम गठित की गई। टीम द्वारा लगातार मेहनत कर वांछित अपराधियों पर निगरानी जारी रखी गई। दिनांक 07.02.2024 को टीम द्वारा 15 साल से फरार स्थाई वारन्टी मोहम्मद शाकिर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

क.स. नाम पता वांछित

वारण्ट का प्रकार

श्री मौहम्मद शाकिर पुत्र श्री मौहम्मद रसीद जाति मुसलमान उम्र 40 साल निवासी म.न.C-1 दीपक मार्ग अनिल नर्सिंग होम के सामने पुलिस थाना मोती डूंगरी जयपुर 121/2009 चारा

4/25 एक्ट वारन्टी

Share
Now