शोएब अख्तर ने कसा तंज, तो हरभजन सिंह ने दिया ये जवाब…

भारत के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप में मिली पहली जीत के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान में जश्न का माहौल है. लोग अपने-अपने तरीकों से इस जीत का लुत्फ उठा रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर दोनों देशों के फैंस भी आपस में भिड़े हुए हैं. फैंस के साथ-साथ पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी एक दूसरे पर तंज कसने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में बीते सोमवार को पड़ोसी देश के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को अपना निशाना बनाया.

पूर्व पाक तेज गेंदबाज ने भारत के खिलाफ मिली 10 विकेट से बड़ी जीत के बाद ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘हां भज्जी.. हरभजन सिंह वाक ओवर लेना है..ले लो ना..अच्छा चलो..क्या कर सकते हैं..रिलैक्स यार..एंजॉय करो आज का दिन और बर्दाश्त करो.’ 

इसके अलावा उन्होंने एक अन्य ट्वीट में सवाल करते हुए पूछा है, ‘कहां हो यार हरभजन सिंह?’ इसके साथ उन्होंने सर्चिंग की  इमोजी लगाई है.

Share
Now