आर पार की लड़ाई के मूड में है शिवसेना !आज बुलाई अहम बैठक ! क्या उद्धव करेंगे…..

शिवसेना में चल रही उथल-पुथल के बीच पार्टी के मुखिया उद्धव ठाकरे ने शनिवार यानी आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। यह बैठक शिवसेना भवन में दोपहर 1 बजे से शुरू होगी। बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। ठाकरे ने शुक्रवार को जिला प्रमुख के साथ एक बैठक की थी। इस बैठक में उन्होंने गुवाहाटी में डेरा डाले बागी विधायकों को लेकर कहा कि वो पार्टी को तोड़ना चाहते हैं। इसी के साथ उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के कयास भी तेज हो गए हैं।

शिवसेना प्रमुख ने वर्चुअल संबोधन में कहा, ‘मैंने पहले भी कहा है कि मेरा सत्ता से कोई लेना-देना नहीं है। जो लोग कहते थे कि वे शिवसेना छोड़ने के बजाय मर जाएंगे, वे आज भाग गए हैं। बागी विधायक पार्टी तोड़ना चाहते हैं, मैंने सपने में कभी नहीं सोचा था कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा। मैंने वर्षा बंगला छोड़ा है, लेकिन लड़ने की इच्छा नहीं।’

बुधवार को खाली कर दिया सरकारी बंगला

ठाकरे ने शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बागी नेता के लिए सब कुछ किया और फिर भी उन पर कई आरोप लगे हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को राज्य की जनता को संबोधित करने के बाद सरकारी बंगाला ‘वर्षा’ को खाली कर अपने परिवार के साथ अपने पारिवारिक आवास ‘मातोश्री’ में रहने चले गए थे।

मैंने एकनाथ शिंदे के लिए सब कुछ किया’

ठाकरे ने कहा, ‘मैंने एकनाथ शिंदे के लिए सब कुछ किया। मैंने उन्हें वह विभाग दिया जो मेरे पास था। उनका अपना बेटा एक सांसद है और मेरे बेटे के बारे में टिप्पणियां की जा रही हैं। मेरे खिलाफ बहुत सारे आरोप लगाए गए हैं।’

शिवसेना ने अयोग्य करार देने के लिए चार और विधायकों के नाम भेजे

शिवसेना ने चार और बागी विधायकों के नाम महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष के पास भेजे हैं ताकि उनके खिलाफ अयोग्य करार देने की कार्रवाई शुरू की जा सके। एक वरिष्ठ नेता ने शुक्रवार शाम को यह जानकारी दी। शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने यहां कहा कि पार्टी बागी धड़े के 16 विधायकों को भी नोटिस जारी करेगी और उनसे सोमवार तक जवाब देने को कहेगी।

Share
Now