घिनौनी हरकत मुस्लिम बहुल इलाके में स्थित मंदिर का शिवलिंग तोड़ फैलाना चाहता था दंगा! पुलिस ने हिंदू युवक राहुल को किया …..

उत्तर प्रदेश के मुफ्फरनगर में शनिवार (4 मार्च,2023) को मंदिर का शिवलिंग तोड़ने की घटना सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। घटना जिले के जानसठ कस्बे के प्राचीन महादेव मंदिर की है। जानसठ के थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल के रूप में हुई है।

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण तोमर ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि राहुल ने हथौड़े से शिवलिंग को तोड़ा है। मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज से राहुल की पहचान हुई है। इस बीच, आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। थाना जानसठ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर विश्वजीत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है

जानसठ की कुल आबादी 19, 786 हजार
2011 की जनगणना के अनुसार, मुजफ्फरनगर की तहसील जानसठ में की कुल आबादी 19,786 है। जिसमें पुरुषों की संख्या 10,385 है, जबकि 9,401 महिलाएं हैं। 0-6 वर्ष की आयु वाले बच्चों की जनसंख्या 3085 है, जो कि जनसाठ की कुल आबादी का 15.59 % है।

जानसठ में मुस्लिम आबादी सबसे ज्यादा 59.77 प्रतिशत
जानसठ में कुल आबादी को प्रतिशत में देखें, तो यहां सबसे ज्यादा मुस्लिमों की आबादी है। यहां 59.77 प्रतिशत मुस्लिम हैं। जबकि दूसरे नंबर पर यहां हिंदुओं की संख्या है, जो कुल आबादी का 39.45 प्रतिशत है। सिख की कुल आबादी 0.39 प्रतिशत है, जबकि क्रिश्चिन 0.11 फीसदी है। जैन 0.24 प्रतिशत है। सबसे कम आबादी बुद्धिस्ट 0.01 प्रतिशत है। 2023 में जानसठ नगर पंचायत की वर्तमान अनुमानित आबादी लगभग 27,100 है।

Share
Now