शिवसेना का बड़ा दावा राजनाथ सिंह ने अस्सलाम वालेकुम कहकर किया हमें फोन..

उद्धव ठाकरे के खुलासे के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत कहां चुप बैठने वाले थे। उन्होंने तुरंत तंज करते हुए कहा, ‘राजनाथ सिंह महबूबा मुफ़्ती को फोन लगाना चाह रहे थे, लेकिन गलती से फोन मातोश्री में लग गया।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच हाल ही में फोन पर हुई कथित बातचीत मीडिया में चर्चित हो रही है। इस बारे में ठाकरे ने खुद शिवसेना की बैठक में जानकारी दी। उद्धव ठाकरे ने पार्टी नेताओं को बताया कि हाल ही में रक्षा मंत्री सिंह ने उन्हें फोन किया था। शुरुआत उन्होंने ‘अस्सलाम वालेकुम’ से की थी। इस पर मैंने आपत्ति ली तो फिर उन्होंने ‘जय श्रीराम’ कहा।

महाराष्ट्र में सत्ता पलट व शिवसेना में बगावत के बाद शिवसेना मुश्किल में है। ऐसे में एक बार फिर राजग व भाजपा से उद्धव गुट के तार जुड़ने को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है। इसका बहाना राष्ट्रपति चुनाव भी हैं। भाजपा व राजग नेता एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में शिवसेना का समर्थन हासिल करने के प्रयास में हैं।

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर शिवसेना ने सोमवार व मंगलवार को पार्टी सांसदों व विधायकों की बैठक बुलाई थी। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसमें उद्धव ठाकरे ने अपने सहयोगी नेताओं को बताया कि राजनाथ सिंह ने उन्हें फोन कर मुर्मू के लिए समर्थन मांगा था। उद्धव ठाकरे ने कहा कि राजनाथ सिंह ने बातचीत की शुरुआत ‘अस्सलाम वालेकुम’ से की तो उन्होंने इस पर ऐतराज जताया। इस पर रक्षा मंत्री ने तुरंत ‘जय श्रीराम’ कहा और फिर दोनों के बीच आगे बातचीत हुई।

बता दें, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एनडीए ने राष्ट्रपति चुनाव का समन्वयक बनाया है। इसलिए वे पक्ष व विपक्ष के नेताओं से द्रौपदी मुर्मू के लिए समर्थन जुटा रहे हैं। कई नेताओं से वे प्रत्यक्ष रूप से मिल रहे हैं तो कई से फोन पर चर्चा कर रहे हैं।

राउत का तंज- ‘महबूबा को फोन लगा रहे थे पर मातोश्री में लग गया’
बहरहाल, शिवसेना सांसद संजय राउत कहां चुप बैठने वाले थे। उद्धव ठाकरे के खुलासे के बाद उन्होंने तुरंत तंज करते हुए कहा, ‘राजनाथ सिंह महबूबा मुफ़्ती को फोन लगाना चाह रहे थे, लेकिन गलती से फोन मातोश्री में लग गया।’

Share
Now