झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट
माध्यमिक जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थापित वरिष्ठ सहायक शौक़त अंसारी को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए प्रदेश स्तर पर राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला ने ग्यारह हज़ार रुपए की नकद राशि के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया चूंकि शौकत अंसारी राजस्थान अधिकारी कर्मचारी माइनोरिटी एसोसिएशन के प्रदेश सचिव है ओर जिला शाखा के सदस्य हैं इसलिए रकमा संगठन जिला शाखा झालावाड़ ने मामा भांजा दरगाह परिसर में एक सादा समारोह आयोजित कर फूल माला ओर मिठाई खिलाकर गर्मजोशी से सभी सदस्यों ने शौकत अंसारी का स्वागत इस्तकबाल किया ओर बधाई दी
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी एम सय्यद ने अपने उद्बोधन में कहा कि शौकत अंसारी बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं और सेवा भावी है इनकी सेवा भावना के कारण ही राज्य सरकार ने इनको यह सम्मान दिया है , जिला अध्यक्ष डॉ अब्दुल कय्यूम अंसारी ने कहा कि शौकत अंसारी सकारात्मक रहते हुए राजकीय सेवा कर रहे जो बहुत ही सराहनीय है इनकी सराहनीय सेवाओं के लिए राज्य स्तर पर सरकार द्वारा सम्मानित किए जाने पर बधाई दी और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया,
वरिष्ठ सदस्य आरिफ़ हुसैन ग़ौरी ने अपने उद्धबोधन में कहा कि शौकत अंसारी ने अपनी सेवाओं से सभी को प्रभावित किया ओर राज्य स्तर पर सम्मानित हुए यह रकमा संगठन के लिए गौरव की बात है ओर साथ ही प्रेरणादायक भी है संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष जावेद खान ने सभी आए सदस्यों ओर मेहमानों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया समारोह में सादिक अली, अख्तर चौधरी,शोएब खान,तोसीफ खान, सलीम खान, रज्जू भाई, अब्दुल रऊफ अब्बासी डाॅ. अब्दुल वहीद खान , अब्दुल रईस , माजिद नासिर,हाजी मुन्ना खां उपस्थित रहे एवं संचालन अलीम बेग ने किया।