
शामली जिले के कैराना क्षेत्र के एक गांव में दो साल पहले एक युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले में गांव के ही दो आरोपी जेल गए थे। अब दोनों आरोपी जमानत पर बाहर हैं।
उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना में सोमवार को दुष्कर्म पीड़िता के अपहरण का प्रयास किया गया। जिसका विरोध दुष्कर्म के मुकदमे में गवाह ने किया तो आरोपियों ने युवक अजय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।
सोमवार सुबह दुष्कर्म पीड़ित मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए जा रही थी। बताया गया कि गांव के ही दो दबंग युवकों ने उस युवती का अपहरण कर लिया और जबरन पास के खेत में ले जाने लगे। इसी दौरान युवती की छोटी बहन के द्वारा शोर मचाया तो पड़ोसी युवक अजय और युवती की मां दबंगों का विरोध करने के लिए जैसे ही मौके पर पहुंचे।
बदमाशों ने युवती को छोड़ दिया और अजय नाम के युवक को ईख के खेत के अंदर खींचकर गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा हैं कि 2 साल पहले युवती के द्वारा दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें मृतक युवक अजय गवाह था। ग्रामीणों का कहना हैं कि मृतक अजय के ऊपर गवाही देने के विरोध में पहले भी तीन चार बार हमले हो चुके हैं।
दिनदहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। युवक की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव के सैकड़ों लोग मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना पर एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने अजय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।