
शामली
रोड वेज बस की चपेट में आने से 2 बाइक सवार छात्रों की दर्दनाक मौत ,मौके पर पहुंची पुलिस , ग्रामीणों ने की मुआवज़े की मांग।
कांधला : कस्बा एलम बाइपास रोड पर रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो छात्रों की मौके पर हीं दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों युवकों की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर सैंकड़ों ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए मौके पर डीएम और एसपी को बुलाने के साथ हीं पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। सीओ कैराना और थाना प्रभारी निरीक्षक ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। बस चालक बस को मौके पर हीं छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
जनपद बागपत के थाना रमाला क्षेत्र के गांव ककड़ीपुर निवासी 16 वर्षीय कक्षा नौ का छात्र प्रियांशु पुत्र राजीव मुखिया अपने पड़ोस के हीं 17 वर्षीय कक्षा दस के छात्र रिहान पुत्र विजय के साथ बाइक पर सवार होकर रविवार को कस्बे से वापस अपने गांव लौट रहे थे। जैसे हीं दोनों बाइक सवार युवक क्षेत्र के कस्बा एलम बाइपास पर पहुंचे तो बड़ौत की और से आ रहीं रोडवेज बस ने बाइक सवार दोनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। बस की चपेट में आने से बाइक के परखच्चे उड़ने के साथ हीं बाइक में आग लग गई, और दोनों युवकों की मौके पर हीं दर्दनाक मौत हो गई। बस चालक बस को मौके पर हीं छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों युवकों की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों छात्रों की मौत की सूचना पर सैंकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी जसजीत कौर और एसपी सुकीर्ति माधव को मौके पर बुलाने के साथ हीं दोनों पीड़ित परिवार के लोगों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। सीओ कैराना जितेंद्र कुमार और थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कर किया। सूचना पर एसडीएम सदर ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। मामले में पीड़ित परिवार की और से रोडवेज बस चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने रोडवेज बस चालक की तलाश कर रहीं है।