शामली: UP पुलिस के एनकाउंटर का खौफ, 6 खूंखार गैंगस्टरों ने किस तरह किया आत्मसमर्पण.जानिए पूरा मामला….

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सत्ता संभालने के बाद ही अपराधियों को ललकारते हुए कहा था कि, अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा या तो अपराधी जेल में होंगे या या फिर अपराधी उत्तर प्रदेश से पलायन कर जाएं.

शामली. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (Yogi Government) बनने के बाद पुलिस द्वारा अपराधियों की लगातार कमर तोड़ी जा रही है, जिसके बाद उत्तर प्रदेश के अधिकतर थानों में फरार अपराधी पुलिस कार्रवाई के डर से पुलिस के सामने खुद ही आत्मसमर्पण कर रहे हैं. इसी कड़ी में शामली जिले में छः गैंगस्टर ने भी पुलिस कार्रवाई व गिरफ्तारी के डर से कैराना कोतवाली पहुंचकर कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा के सामने जाकर आत्मसमर्पण किया और भविष्य में अपराध न करने की कसम भी खाई. पुलिस ने तीनों गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया.

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालने के बाद ही अपराधियों को ललकारते हुए कहा था कि, अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा या तो अपराधी जेल में होंगे या या फिर अपराधी उत्तर प्रदेश से पलायन कर जाएं. जिसके बाद पुलिस ने लगातार बड़े अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान मार गिराया तो कुछ अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ में लंगड़ा कर सलाखों के पीछे भेज दिया.

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1.नौशाद पुत्र मंजुरा निवासी ग्राम रामड़ा थाना कैराना जनपद शामली ।
2.हासिम पुत्र सफी निवासी ग्राम रामड़ा थाना कैराना जनपद शामली ।
3.फूरकान उर्फ फरमान पुत्र मूदा निवासी ग्राम रामड़ा थाना कैराना जनपदे शामली ।
4.इनाम पुत्र इकबाल निवासी ग्राम रामड़ा थाना कैराना जनपद शामली ।
5.तासीम उर्फ राजा पुत्र मूदा निवासी ग्राम रामड़ा थाना कैराना जनपद शामली ।
6.फरमान पुत्र इकराम निवासी ग्राम रामडा थाना कैराना जनपद शामली।
1- आपराधिक इतिहास नौशाद पुत्र मंजूरा –
1-मु0अ0सं0-38/18 धारा- 420/379/427/504/506/406/4527/380/352/323/120बी भादवि ।
2- फूरकान उर्फ फरमान पुत्र मूदा
1-मु0अ0स0- 606/17 धारा- 147/148/149/307/336/353 भादवि व 7 सीएलए एक्ट ।
3- इनाम पुत्र इकबाल
1-मु0अ0स0-606/17 धारा- 147/148/149/307/336/353 भादवि व 7 सीएलए एक्ट ।
4- तासीम उर्फ राजा पुत्र मूदा
1-मु0अ0स0-606/17 धारा- 147/148/149/307/336/353 भादवि व 7 सीएलए एक्ट ।
2-मु0अ0स0- 607/17 धारा- 147/148/149/323/504/506/452/307/427 भादवि ।
5- फरमान पुत्र इकराम
1-मु0अ0स0-606/17 धारा- 147/148/149/307/336/353 भादवि व 7 सीएलए एक्ट ।
2-मु0अ0स0 1140/17 धारा – 302/34 भादवि ।
6- हासिम पुत्र सफी
1-मु0अ0स0-606/17 धारा- 147/148/149/307/336/353 भादवि व 7 सीएलए एक्ट ।
2-मु0अ0स0- 607/17 धारा- 147/148/149/323/504/506/452/307/427 भादवि ।

Share
Now