शर्मनाक: सब्जी विक्रेता को 3 दबंगों ने पीट-पीटकर मार डाला! पैसों को लेकर था……

हरियाणा के जींद में रुपयों के लेन देन के विवाद के चलते सोमवार देर शाम तीन युवकों ने रोहतक रोड पर अंडर ब्रिज के नजदीक सब्जी विक्रेता पर लाठी-डंडो से हमला कर उसे अधमरा कर भाग गया। बाद में अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। सरेशाम हुई वारदात से परिवार दहशत में है। परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने एक महीने पहले भी उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी थी। परिजनों की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।

पुलिस को दी शिकायत में मृतक के बड़े भाई हरीश ने बताया कि वह और उसका भाई सब्जी मंडी में सब्जी बेचते हैं। उसका छोटा भाई संजीव उर्फ सोनू सोमवार शाम को प्रतिदिन की तरह लगभग पांच बजे रोहतक रोड स्थित घरोंडा गांव में स्कूटी पर दूध लेने गया था।

वापसी में जब वह भिवानी रोड पर अंडर ब्रिज के नजदीक पहुंचा तो हिसार के प्याऊ माजरा निवासी सचिन रेढू, शिव कालोनी निवासी अंश शर्मा ने उसका रास्ता रोककर उसपर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया और उसकी सरेआम बुरी तरह पिटाई कर गंभीर रुप से घायल कर दिया।

राहगीरों की सहायता से उसे शहर के बाल धर्मार्थ अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया। जानकारी पाकर जब वह मौके पर पहुंचा और अपने भाई को नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आया। जहां उसके भाई को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हरीश ने आरोप लगाया कि उसका भाई संजीव घरोड़ा गांव में कई साल पहले होटल चलाता था।

Share
Now