शर्मनाक- प्रेमी संग मिलकर पति को लगाया ठिकाने अब पुलिस की गिरफ्त में कातिल पत्नी….

उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में राकेश की हत्याकांड में एक नया मोड़ आया।
पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को अपने रास्ते से हमेशा के लिए हटाने के लिए उसकी हत्या कर दिया।
दोनो अभियुक्तों को सोनहा पुलिस,नारकोटिक्स टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
बताते चलें कि 8 नवम्बर 2021को राकेश यादव का शव कोल्हुई के पास आमी नदी के किनारे झाड़ियों में मिली थी।मृतक राकेश के बाबा के तहरीर पर सोनहा पुलिस इस हत्याकांड के खुलासे में जुट गई।
बताते चले कि मृतक राकेश सिद्धार्थनगर जनपद के रहने वाला उसकी शादी बस्ती जनपद के सोनहा थाना क्षेत्र के भैसहिया बुजुर्ग की पूजा के साथ 2014 मे हुई थी।अभी तक इन दोनों की कोई संतान नही थी।पूजा पिछले एक वर्ष अपने मायके में रहती थी।इसी दौरान पूजा का सम्बंध राजू से हो गई।
दीपावली के दिन 4 नवम्बर को राकेश अपनी पत्नी को घर ले जाने के लिए अपने ससुराल आया।उसी समय उसकी पत्नी पूजा ने अपने प्रेमी राजू के साथ अपने पति को ठिकाने लगाने की योजना बना ली।
4 दिन बाद 8 नवंबर को राकेश बाइक से अपनी पत्नी पूजा के साथ अपने घर के लिए निकला।पूजा आमी नदी पर सुनसान जगह देखकर शौच के लिए उतरी और पति राकेश को झाड़ियों में ले गई कि तभी पीछे से पूजा का प्रेमी राजू चौधरी भी पहुँच गया।दोनो ने मिलकर राकेश की गला दबाकर हत्या कर दी। पूजा ने यह भी बताया कि गला दबाते समय वह अपने पति राकेश के सिर पर सैण्डल से बार बार मार रही थी जिससे उसके हाथ की चूड़ी व सैण्डल टूट गई।हत्या करने के बाद वह अपने प्रेमी संग फरार हो गई।
बताते चलें कि शव के मिलने के बाद बाइक का मिलना लेकिन पूजा न मिलना ही सवाल खड़ा हो रहा था तभी से पुलिस के शक का रडार पूजा पर ही घूम रहा था।
औऱ पूजा के मिलने के बाद एक एक कर कड़ी खुलती गई।
अभियुक्त गणों की निशानदेही पर टूटी हुई सैण्डल व चूड़ियां बरामद की।
वही बस्ती पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा दोनो अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर 25-25हजार रुपये के ईनाम की घोषणा भी की थी।

गिरफ्तार करने वाली टीम में SHO सोनहा राम कृष्ण मिश्र व निरीक्षक विजय कुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल ,एसआई उमाशंकर त्रिपाठी,अरविन्द कुमार मौर्य ,योगेश कुमार सिंह प्रभारी एण्टी नारकोटिक्स टीम शामिल रहे।

रिपोर्ट-:धर्मेन्द्र द्विवेदी
बस्ती उत्तर प्रदेश

Share
Now