शर्मनाक: मुंह बोले भांजे राहुल और प्रेमिका ने मिलकर पति को उतारा मौत के घाट। मासूम बच्चे पुलिस से बोले मम्मी ने पैर पकड़े अंकल ने दबाया गला…..

उत्तर प्रदेश में मेरठ जनपद के भावनपुर क्षेत्र में हुई अनिल की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस की पूछताछ में अनिल की बेटी और बेटे ने चौंकाने वाली बात बताई है। खुलासा हुआ है कि पत्नी पूनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी।

मम्मी ने पैर पकड़े, अंकल ने गला दबाया
पुलिस के मुताबिक, अनिल की बेटी और बेटे ने बताया कि मम्मी ने पापा के पैर पकड़े थे और राहुल अंकल ने पापा का गला दबाया था। बच्चों की वीडियोग्राफी भी कराई गई है। बच्चों ने बताया कि पापा चिल्ला रहे थे, तभी उनकी आंख खुल गई थी। उन्होंने मम्मी को ऐसा करने से रोका था, लेकिन वह नहीं मानीं। वह बोली कि तुम्हारे अंकल अच्छे हैं और अब उनके साथ रहेंगे।

मुंहबोला भांजा बनकर रह रहा था राहुल
अनिल के परिजनों ने बताया कि राहुल के घर में रहने पर कई बार आपत्ति हुई। आसपास के लोग भी नाराज थे। राहुल को लेकर कई बार परिवार के लोगों के साथ पूनम का झगड़ा हुआ। पूनम कहती थी कि राहुल उसका भांजा है। वह उसे अपने बेटे की तरह मानती है। अब अनिल को भी पत्नी और राहुल पर शक होने लगा था। यह बात पूनम और राहुल को गंवारा नहीं हुई और उन्होंने हत्या करने की प्लानिंग बना ली। पूनम और राहुल ने भतीजे का रिश्ता भी कलंकित कर दिया।

ये था मामला
भावनपुर के किनानगर गांव में सोमवार रात पूनम ने मुंहबोले भांजे प्रेमी राहुल के साथ मिलकर पति अनिल (40) पुत्र करन सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी थी। प्रेमी युगल ने हार्टअटैक से मौत होना बताकर रोने का नाटक किया और मंगलवार सुबह गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया था। सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची और युगल को गिरफ्तार कर पूछताछ की। युगल ने पूछताछ में हत्या करना कुबूल किया है। पुलिस ने बताया कि अनिल के अवशेष कब्जे में लेकर फॉरेंसिक लैब भेजे जाएंगे।

Share
Now